झांसी में साहित्य रतन सम्मान से नवाजे गए  कवि अक्षय दुबे

झांसी में साहित्य रतन सम्मान से नवाजे गए  कवि अक्षय दुबे


भवानीमंडी:- झांसी के होटल एंबिएंस मैं आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के चयनित साहित्यकारों के साथ ही शहर के नवोदित युवा कवि अक्षय दुबे को साहित्य रत्न सम्मान 2020 सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सिंह यादव पूर्व एमएलसी,विशिष्ट अतिथि नरेश चंद्र अग्रवाल, सज्जन सिंह यादव वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा अक्षय दुबे को सोल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह कलम भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम आयोजक अरविंद श्रीवास्तव दिल शेर दिल संतोष पटेरिया अब्दुल जब्बार सीमा सिंह जी थे। राकेश वीरकमल व यासीन शहजल  ने कार्यक्रम का संयुक्त संचालन किया।
अक्षय को यह सम्मान मिलने पर उनके सभी परिजनों एवं इष्ट मित्रों की बधाई दी है